फ्रेंडशिप डे पर मर्डर, दोस्तों ने की दोस्त की चाकू गोद-गोदकर हत्या, फिर..

बिहार के सारण जिले में फ्रेंडशिप डे के मौके पर दोस्त द्वारा ही दोस्त से विश्वासघात करते हुए हत्या किये जाने का मामला सामने आया है !

शनिवार की रात राकेश को उसके कुछ दोस्त घर से बुलाकर लो गए थे और अगले दिन सुबह उसकी लाश नहर किनारे मिली. परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है.\

बताया जा रहा है कि राकेश का दोस्त सूरज बीती रात उसे बुलाकर ले गया और बाद में दोनों का बीच झगड़े की खबर आई !

परिजनों को आशंका है कि राकेश के दोस्तों ने ही उसकी हत्या की है. हालांकि पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. !

शव को देखकर ग्रामीणों का होश उड़ गये और लोगों में मातम छा गया. मौके पर एकमा थाना प्रभारी देवकुमार तिवारी अपने दल बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है !

Share
Now