SDM के बेटे की हत्या- गंगा नदी में मिला शव- हड़कंप…

पटना

राजधानी पटना से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। पटना में एक एडीएम के बेटे की हत्या ईंट पत्थर से कूचकर कर दी गई और अपराधियों ने शव गंगा नदी में फेंक दिया। सहरसा में एडीएम के पद पर तैनात पुरुषोत्तम पासवान के इकलौते बेटे दीपक पुरुषोत्तम की अपराधियों ने हत्या कर दी है। दीपक का शव बुधवार की देर शाम गंगा नदी से बरामद किया गया। 

घटना के बाद दीपक के पिता ने बताया है कि उनका बेटा हर दिन अपने दोस्तों के साथ दीघा घाट जाया करता था। मंगलवार की शाम भी वह दीघा घाट निकला था लेकिन जब नहीं लौटा तो घर वालों को फिक्र हुई। इस बाबत दीघा थाने में दीपक की गुमशुदगी का सनहा भी दर्ज कराया गया था।

बुधवार को उसके मोबाइल से शाम में फोन आया कि किसी की लाश दीघा घाट के किनारे गंगा नदी में तैर रही है। दीपक के पिता को आशंका है कि उनका बेटा किसी बड़ी साजिश का शिकार हुआ है उन्होंने अपने बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। दीपक के दोस्तों से पुलिस संपर्क साधने में जुटी हुई है।

Share
Now