रिश्तों का कत्ल: सगा भाई बना हत्यारा, मामूली विवाद में चाकू से काटा…

शामली जनपद के आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के गांव सिलावर में एक युवक ने अपनी ही भाई को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया गया कि मृतक भाई को पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करने से रोक रहा था। इसी दौरान उसने आवेश में आकर भाई को ही मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया

जानकारी आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के गांव सिलावर में दो भाईयों के बीच हुए विवाद में छोटे भाई चाकू लगने से गंभीर घायल हो गया। पानीपत अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली। परिजनों की तरफ से इस मामले में अभी तहरीर नहीं दी गई है। गांव सिलावर निवासी सतेंद्र बुधवार देर रात करीब 11 बजे अपने पुत्र के साथ मारपीट कर रहा था।

उसी दौरान सतेंद्र के छोटे भाई अमित ने बालक की पिटाई का विरोध किया। इसे लेकर दोनों भाईयों में कहासुनी हो गई। इस विवाद के दौरान अमित (35) को चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना घायल अमित को पानीपत अस्पताल ले गए। वहां पर उपचार के दौरान अमित की मौत हो गई।

इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस गांव सिलावर पहुुंची और मामले की जांच की। एसपी अभिषेक ने भी गांव में पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली। एसपी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम पानीपत में कराया जा रहा है। इस मामले में परिजनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं दी गई है।

Share
Now