प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े होने का दावा करने किया गया है।
वही अब आरोपी को गिरफ्तार कर दिया गया है। इस शख्स ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर धमकी भरी कॉल की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोप को ट्रेस कर गिरफ्तार किया।
आरोपी ने दावा किया कि दाऊद ने उसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की साजिश रचने का निर्देश दिया था।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाले आरोपी ने जेजे अस्पताल को भी निशाने बनाने की धमकी दी।IPS की धारा 505 (2) के तहत आरोपी शख्स पर केस दर्ज कर लिया गया है।