- शास्त्री नगर नाहरी का नाका मदीना मस्जिद के इमाम व खतीब हैं मुफ्ती मुमताज अहमद.
- शास्त्री नगर जमीयत केे अध्यक्ष भी है मुफ्ती मुमताज अहमद,
- जयपुर काज़ी चीफ खालिद उस्मानी ने दी जिम्मेदारी।
(जयपुर) शास्त्री नगर नाहरी का नाका मदीना मस्जिद के इमाम व खतीब मुफ्ती मुमताज अहमद कासमी को नई जिम्मेदारी मिली है.जयपुर काज़ी चीफ खालिद उस्मानी ने मुफ्ती मुमताज अहमद को शास्त्री नगर का नायब काजी़ मुकर्रर किया है,

मुमताज अहमद ने कहा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसको ईमानदारी और दयानतदारी से निभाने की कोशिश करूंगा।
जिस पर जयपुर के अईम्मा ए मसाजिद और और गणमान्य लोगों की तरफ से मुफ्ती मुमताज अहमद को मुबारकबाद पेश की गई,
मुफ्ती मुमताज अहमद ने नई जिम्मेदारी देने के लिए चीफ खालिद उस्मानी का शुक्रिया अदा किया।