इज्लास के सम्बन्ध में जानकारी देते मुफ्ती इक़बाल अहमद क़ासमी, मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी, मौलाना अज़हर मुनीर मज़ाहिरी और मौलाना अब्दुल क़ादिर क़ासमी।

कानपुर – राब्ता मदारिस इस्लामिया दारूल उलूम देवबन्द मशरिक़ी यू0पी0 जोन-1 का इज्लासा 25 जुलाई को सुबह 8 बजे से कार्यालय मदरसा जामे उल उलूम जामा मस्जिद पटकापुर में आयोजित होगा। ज़ोन के अध्यक्ष मुफ्ती इक़बाल अहमद क़ासमी, महासचिव मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी ने संयुक्त रूप से तैयारियों की बैठक के बाद इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इज्लास में मदरसों के सम्बन्ध में विभिन्न विषयों पर विमर्श के बाद निर्णय लिया जायेगा। इस अवसर पर गत्शैक्षिकवर्ष में संयुक्त परीक्षा में भाग लेकर उत्कृष्ट अंकों से सफलता प्राप्त करने वाले अरबी एवं हिफ्ज़ के 23 छात्रों को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। इज्लास में मुख्य अतिथि के रूप में दारूल उलूम देवबन्द के वरिष्ट उस्ताद मौलाना मुफ्ती मुहम्मद मुज़म्मिल बदायूंनी शिरकत फरमायेंगे। बैठक में मौजूद रहे राब्ता के सहयोगी सचिव मौलाना अज़हर मुनीर मज़ाहिरी और मौलाना अब्दुल क़ादिर क़ासमी ने बताया कि राब्ता मदारिस मशरिक़ी यू0पी0-1 से जुड़े मदरसों के ज़िम्मेदारों को इज्लास के सम्बन्ध में सूचना दी जा चुकी है, दावतनामे भी भेजे जा चुके हैं। अगर किसी मदरसे तक किसी वजह से दावतनामा नहीं पहुंच सका हो तो इस ख़बर को भी दावतनामा समझकर इज्लास में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

Share
Now