MP: भाजपा कार्यालय उद्घाटन के दौरान भड़कीं प्रज्ञा ठाकुर, बीच में ही छोड़ा कार्यक्रम..

भोपाल की बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मंच पर पीछे कुर्सी मिलने से इतनी नाराज हुईं कि कार्यक्रम ही छोड़कर चली गईं. दरअसल, भोपाल में जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा समेत कई भाजपा नेताओं को यहां आमंत्रित किया गया था. 

पुराने भोपाल में बने इस कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम पर नेताओं के बैठने के लिए बड़ा मंच बनाया गया था. तय समय पर सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी यहां पहुंच गईं थीं लेकिन जब मंच पर उन्होंने देखा कि उन्हें पिछली पंक्ति में कुर्सी दी गई है तो वो नाराज हो गईं.

उन्होंने वहां मौजूद स्थानीय नेताओं पर नाराजगी जाहिर की जिसके बाद उन्हें मनाने की कोशिश भी की गई लेकिन साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर नहीं मानीं और मुख्यमंत्री के आने से पहले ही कार्यक्रम छोड़ कर चली गईं. 

दूसरे कार्यक्रम में बताई पीड़ा

पार्टी का कार्यक्रम बीच मे छोड़कर जाने के दौरान तो साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कुछ नहीं कहा लेकिन इसके बाद एक अन्य कार्यक्रम में उनकी पीड़ा ज़ुबान पर आ गई. 

भोपाल के मानस भवन में प्रवचन कार्यक्रम में पहुंचीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि ‘अधूरी बात करना व्यक्तित्व का अधूरापन है. इससे ज्यादा मुझे कहने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जो समझ गए वह ठीक और जो इसे ना समझे वो अनाड़ी हैं. कुर्सी की खींचतान में आज हम भी फंस गए, अभी तक नहीं फंसे थे. 

Share
Now