अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा किया गया आंदोलन

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशव्यापी आवाहन पर आज 23 फ़रवरी को रिछवा में राज्य एवं संविदा कार्मिको ने राजकार्य का बहिष्कार कर असहयोग आंदोलन में भाग लिया:———-
आज अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश व्यापी आव्हान पर आंदोलन के द्वितीय चरण में रिछवा के कर्मचारीयो ने अपनी बाहों पे काली पट्टी बांध कर कार्य बहिष्कार कर असयोग आंदोलन में भाग लिया। महासंघ के जिला महामंत्री मुश्ताक़ अहमद ने बताया कि अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा राज्य कर्मचारियों के 15 सूत्री मांग पत्र को ले
25 दिसंबर को जयपुर में आयोजित संघर्ष चेतना महाधिवेशन के निर्णय की पालना में चरणबद्ध आंदोलन करते हुए 23 जनवरी ,2023 को जयपुर में आयोजित आक्रोश महारैली जबरदस्त सफलता के पश्चात महासंघ के समस्त घटक संघटनो के नेतृत्वकर्ताओं के द्वारा विचार विमर्श करते हुए आंदोलन को आगे बढ़ाने का निर्णय किया गया था । इसी के तहत आंदोलन के द्वितीय आगामी चरण में आज 23 फरवरी को कार्मिको द्वारा एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर असहयोग आंदोलन की शुरूआत की गई। सरकार द्वारा अभी तक 15 सूत्रीय मांग पत्र पर कोई कार्यवाही नही करने से कर्मचारियों में भारी आक्रोश व निराशा व्याप्त हो गई है।

बजट में भी कर्मचारियों को निराशा ही मिली है। अगर सरकार कोई निर्णय नही करती है तो अगले चरण में 1 मार्च से राज्य कर्मचारी महाहड़ताल पर चले जायेंगे,जिसकी समस्त जिम्मेदार प्रशासन व सरकार की होगी। इस दौरान कर्मचारियों ने ने नारेबाज़ी कर सरकार से मांगे पूरी करने की मांग की। इस अवसर पर व्याख्यता लोकेश वर्मा,जोगेंद्र सिंह,ओमप्रकाश शर्मा, मंजुला गौतम,रमेशचंद मीणा, अशोक शर्मा,रजनी वर्मा,इंदु गौतम, घीसालाल भील, ज्योतिबाल मेहर,सीताराम लोधा,सादिक खान आदि उपस्थित रहे।।

Share
Now