बखरी बेगूसराय बखरी में मां की ममता हुई शर्मसार।कूड़े के ढ़ेर से हुई नवजात बच्ची बरामद। कलयुगी मां के द्वारा कूड़े के ढेर पर एक नवजात बच्ची को मरने के लिए फेंक दिया गया था।जिसे थाना रोड के खंडर बने प्रिया सिनेमा हॉल के पास कूड़ा कड़कट के ढेर से नवजात बच्ची को नगर परिषद के सफाई जमादार किशन मल्लिक ने इलाज कराकर अपने पास रख लिया था। बुधवार को बखरी पुलिस के सहयोग से विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान तथा बाल संरक्षण इकाई बेगूसराय के सदस्यों ने नवजात बच्ची अपने साथ ले गई।बाल संरक्षण इकाई बेगूसराय के अधीक्षक वासुदेव कश्यप ने बताया कि उक्त बच्ची को बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार तथा थाना के सहयोग से प्राप्त करने में मदद मिली।अभियान के तहत विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान महिला अधिकारी ऋतु सिंह, चाइल्ड होम के कोडिनेटर विपिन कुमार साह के नेतृत्व में बच्ची को सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया है। अगले दिन उक्त बच्ची को बाल संरक्षण इकाई कार्यालय लाया जाएगा।इस मौके पर बखरी थाना के एसआई पुष्पलता, कुंदन कुमार सिंह,बाल संरक्षण के रणधीर कुमार,आशीष कुमार सहित पुलिसबल आदि मौजूद थे।
मां की ममता फिर हुई शर्मसार,कूड़े के ढ़ेर में मिली नवजात शिशु
