मानसून सत्र: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा, पोस्टर कार्ड लेकर घुसे विपक्षी सांसद !

संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है।

आज भी संसद में विपक्ष का हंगामा जारी है। सोमवार को पेगासस जासूसी मामले और कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा किया। हालांकि शोर-शराबों के बीच दो बिल पास हुए।

लोकसभा में असम-मिजोरम झड़प को लेकर भी कांग्रेस सांसदों ने हंगामा किया।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह को इस समस्या का हल निकालने के लिए पहले ही कहना चाहिए था कि ये अंतरराष्ट्रीय सीमा का मामला नहीं है !

राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद सभापति ने कार्यवाही स्थगित कर दी है। 

गामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही जारी है।

कृषि कानूनों को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। राज्यसभा में विपक्षी सांसद वेल के पास पहुंचकर नारेबाजी कर रहे हैं। 

संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है। संसद की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई। इस दौरान लोकसभा में विपक्षी दलों का हंगामा शुरू हो गया।

Share
Now