पटना, 12 दिसम्बर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि पिछले कई दशकों से जम्मू कश्मीर के अनेक स्थानों पर ऐसी हिंसा और अस्थिरता देखी गई जिसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती थी वहा के हालात कुछ ऐसे थे जिससे जम्मू कश्मीर के लोगों को कभी रूबरू नहीं होना चाहिए था।
दुर्भाग्यवश सदियों तक आर्थिक और मानसिक रूप से जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के कारण वहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। धारा 370 को निरस्त करने का मोदी सरकार का फैसला आतंकवादियों के मुंह पर करारा तमाचा साबित हुआ है।
जिसे अब सर्वोच्च न्यायालय ने भी विधि-सम्मत घोषित किया है। मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में एक मजबूत सरकार चल रही है जो अपने देश और अपने देश के नागरिकों का हितों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है।
मोदी सरकार ने धारा 370 को समाप्त कर यह सभी भारत के दुश्मनों को बता दिया की इस देश में सिर्फ एक संविधान एक विधान और एक निशान चलेगा और आतंकवाद और आतंकवादियों के लिए यहां पर कोई जगह नहीं है।
श्री अरविन्द ने कहा है कि 5 अगस्त का ऐतिहासिक दिन हर भारतीय के दिल और दिमाग में बसा हुआ है। हमारी संसद ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का ऐतिहासिक निर्णय पारित किया था और तब से जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में बहुत कुछ बदलाव आया है।
अनुच्छेद 370 निरस्त होने के कारण ही जम्मू-कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल हुई है। कभी हिंसा से जूझ रही घाटी में विकास और विकास ने जन- जीवन को बेहतर बनाया है।
पर्यटन और कृषि क्षेत्रों में समृद्धि ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के निवासियों की आय के स्तर को बढ़ा दिया है। मोदी की गारंटी के प्रति लोगों का भरोसा और गहरा हुआ है।