मोदी ‘बड़े मियां’ तो केजरीवाल ‘छोटे मियां’, प्रियंका गांधी का BJP और AAP पर हमला….

Priyanka gandhi ने अपने भाषण में जनता से कहा, ”आपने वो कहावत सुनी है, बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां, (जनता ने कहा, सुब्हान अल्लाह). फिर से बोलिए, छोटे मियां (जनता ने कहा फिर कहा- सुब्हान-अल्लाह). बड़े मियां कौन-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी. छोटे मियां कौन- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी”

प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) गुरुवार को पंजाब के पठानकोट में कांग्रेस के चुनावी प्रचार को धार देने पहुंचीं. इस दौरान कांग्रेस महासचिव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बड़े मियां’ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘छोटे मियां’ नाम दिया, और कहा कि उनका शासन केवल विज्ञापनों में दिखाई देता है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) पर राजनीतिक लाभ के लिए धर्म और भावनाओं का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया.

पठानकोट में कांग्रेस की ‘नवी सोच, नवा पंजाब’ रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा, ”मोदी जी का शासन केवल विज्ञापनों में है. देश में शासन नहीं है. शासन होता तो रोजगार होता और महंगाई नहीं होती. उन्होंने कहा कि अगर शासन होता तो रोजगार पैदा करने वाले सार्वजनिक उपक्रम उनके दोस्तों को नहीं बेचे जाते. देश में गरीब लोगों, छोटे व्यापारियों और छोटे उद्यमियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.”

‘RSS से हुआ AAP का जन्म’

भाजपा और आप पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेत्री ने कहा, “दोनों राजनीति करने के लिए धर्म, भावनाओं का इस्तेमाल करते हैं. वे विकास नहीं कर रहे हैं.” प्रियंका गांधी ने आगे कहा, “क्या आपने सुना है ‘बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभानल्लाह? बड़े मियां मोदी हैं और छोटे मियां केजरीवाल हैं.” उन्होंने फिर आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से निकली है.

कांग्रेस नेत्री ने कहा कि मोदी ने केंद्र में सत्ता में आने के लिए “गुजरात मॉडल” का प्रदर्शन किया और बाद में, लोगों को उस मॉडल की वास्तविकता का एहसास हुआ, जबकि केजरीवाल “दिल्ली मॉडल” के बारे में बात करते हैं और सभी ने देखा कि उनकी सरकार कैसे पूरी तरह से दूसरी COVID-19 लहर के दौरान विफल रही. और यह तब हुआ जब केजरीवाल ने दावा किया कि उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बहुत कुछ किया है.

‘विज्ञापनों पर हजारों करोड़ खर्च’

प्रियंका ने आरोप लगाया कि कहा कि मोदी सरकार विज्ञापनों पर हजारों करोड़ रुपये खर्च करती है. आप जहां भी जाएंगे, आपको विज्ञापन दिखाई देंगे. उत्तर प्रदेश में, उन्होंने हर जगह विज्ञापन लगाए हैं जैसे कि बहुत विकास हुआ है. लेकिन सच्चाई यह है कि बेरोजगारी बढ़ रही है और कई अन्य वर्ग समस्याओं का सामना कर रहे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा,  इसी तरह केजरीवाल भी विज्ञापनों पर करोड़ों खर्च कर रहे हैं.

Share
Now