मनसे प्रमुख राज ठाकरे अयोध्या में विरोध! नहीं घुसने देने को लेकर 5 जून को 5 लाख लोगों के इकट्ठा होने का संकल्प….

मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध तेज होता जा रहा है। बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के बाद अयोध्या के संतों ने भी राज ठाकरे का आगमन का विरोध किया है। सांसद ने शक्ति प्रदर्शन भी किया।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या आगमन का विरोध कर रहे भाजपा सांसद ब्रजभूषण को मंगलवार को अयोध्या के संतों का भी समर्थन मिला। नन्दिनी कालेज के इंडोर स्टेडियम में आयोजित बैठक में मंच पर मौजूद संतों ने मनसे अध्यक्ष के विरोध मे हुंकार भी भरी। इस दौरान स्टेडियम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सभा में राज ठाकरे का अयोध्या प्रवेश रोकने के लिए आगामी पांच जून को पांच लाख लोगों के इकट्ठा होने का संकल्प लिया गया।

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बैठक में कहा कि महाराष्ट्र के प्रति उनमें आदर और सम्मान का भाव है। उनका विरोध राज ठाकरे के अंहकार और अभिमान से है। सांसद ने कहा कि मुंबई में उत्तर भारतीयो के साथ जो अभद्र व्यवहार किया, उसके लिए पहले माफी मांगें फिर अयोध्या आएं, तो उनका स्वागत होगा।

जगद्गुरु श्रीराम दिनेशाचार्य ने कहा की धर्म और मर्यादा से विहिन व्यक्ति को प्रभु श्रीराम के धरती पर पैर रखने का अधिकार नहीं है। अयोध्या उनका प्रतिकार करेगी। संत हंसदेवाचार्य ने कहा कि अहंकारी नहीं विनम्र व्यक्ति ही अयोध्या में आ सकता है। बैठक को संत कमल नयन दास छोटी छावनी, बलराम दास, पहलवान संत घनश्यामदास, आचार्य शशीकान्त दास शामिल है।

विश्नोहरपुर से जुलूस के शक्ल मे निकला कारवां
नन्दिनी कॉलेज में आयोजित तैयारी बैठक के लिए मंगलवार के सुबह साढ़े नौ बजे जुलूस के शक्ल मे सांसद आवास से कारवां रवाना हुआ। खुले वाहनों मे संत समाज के साथ सांसद के अगुआई में इस यात्रा में बड़ी संख्या में दोपहिया और चौपहिया वाहन शामिल थे। यात्रा के तकरीबन 6 किलोमीटर के रास्ते में स्थित सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और पौराणिक स्थलो का दर्शन पूजन भी सांसद ने किया।

Share
Now