MLC Election: भाजपा ने जारी की 30 उम्मीदवारों की सूची, मेरठ-गाजियाबाद से जाने किसे…..

भाजपा ने एमएलसी चुनाव को लेकर अपने 30 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा ने मेरठ-गाजियाबाद सीट पर धमेंद्र भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया है।

मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय एमएलसी प्रत्याशी समेत भाजपा ने शनिवार को सभी 30 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। मेरठ-गाजियाबाद सीट से धमेंद्र भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया गया है।

भाजपा के नाम से आठ लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे थे। इनमें गाजियाबाद से आशू वर्मा, मेरठ से राजीव गुप्ता, धर्मेंद्र भारद्वाज, हरिकिशन गुप्ता, विकास कुमार, पवन सिंघल, विनोद कुमार और राकेश त्यागी शामिल थे। इनके अलावा मेरठ से भाजपा जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, बागपत से नीरज शर्मा, गाजियाबाद से सूदन रावत और हापुड़ से कमल मलिक भी दावेदार थे। शनिवार को भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। धमेंद्र भारद्वाज को मेरठ-गाजियाबाद सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।

ये हैं दूसरी सीटों के प्रत्याशी


मुजफ्फरनगर-सहारनपुर – वंदना वर्मा
बुलंदशहर – नरेंद्र भाटी
मुरादाबाद-बिजनौर – सत्यपाल सैनी
रामपुर-बरेली – कुंवर महाराज सिंह
आगरा-फिरोजाबाद – विजय शिवहरे

Share
Now