- मध्य प्रदेश में पथरिया से बीएसपी विधायक रामबाई परिहार अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं.
- इस बार मामला उनके जरिए दी गई कक्षा दसवीं की परीक्षा के परिणाम से जुड़ा है.
- बता दें कि बीएसपी विधायक रामबाई परिहार का हाल ही में ओपन बोर्ड से कक्षा दसवीं का परिणाम घोषित हुआ था.
पथरिया विधानसभा से बसपा विधायक रामबाई गोविंद सिंह परिहार मप्र राज्य ओपन बोर्ड परीक्षा की कक्षा 10 वीं में विज्ञान के विषय में फेल हो गईं हैं। उन्होंने शहर के जेपीबी स्कूल से एक माह पहले 10 वीं की परीक्षा दी थी।
शनिवार को रिजल्ट आया तो वे बाकी विषयों में तो पास रहीं, लेकिन विज्ञान विषय से फेल हो गईं हैं। अब इस रिजल्ट के बाद पथरिया विधायक रामबाई को एक बार फिर परीक्षा में बैठना होगा और उन्हें इस विषय को पास करने करने के लिए एक बार फिर से सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी। दरअसल शनिवार शाम घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में रामबाई परिहार को साइंस विषय में फेल होना बताया गया। एक माह पहले दिन उन्होंने जेपीबी स्कूल में परीक्षा दी थी। बताते हैं कि विधायक रामबाई कक्षा आठवीं उत्तीर्ण हैं।

दमोह। राम बाई की अंकसूची।
जिसकी जानकारी उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपने शपथ पत्र में भी दी थी। वे आगे की पढ़ाई के लिए हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने राज्य ओपन बोर्ड से परीक्षा देने का निर्णय लिया था। परीक्षा पास करने के लिए उन्हें उनकी बेटी पढ़ा रही थी। उन्होंने बताया बेटी को अपना टीचर होना बताया था। इस संबंध में पथरिया विधायक राम भाई से संपर्क नहीं हो पाया लेकिन परीक्षा सेंटर के शिक्षक ने बताया कि रिजल्ट ओपन हो गया है और रोल नंबर के आधार पर पास फैल का पता लगाया जाता है। विधायक का रोल नंबर तलाशा जा रहा है उसके बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है हालांकि सूत्रों के मुताबिक राम बाई केवल विज्ञान विषय में फेल हुई है बाकी विषयों में उन्हें सफलता मिली है।