
कोरोना लॉक डाउन की वजह गरीब मजदूरों के सामने पैदा हुए अनाज संकट को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मंगलौर विधायक काजी निजामुददीन आमरण अनशन की चेतावनी दे दी। निजाम ने सीएम को पत्र भेजते हुए 48 घंटे में हर मजदूर के राशन कार्ड पर एक महीने का राशन उपलब्ध कराने की मांग की। ऐसा न होने पर निजाम ने सीएम आवास के बाहर आमरण अनशन की चेतावनी भी है।
उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में कई बार रो पडे निजाम ने कहा कि लॉक डाउन की वजह से सप्लाई चेन टूट चुकी है। दैनिक मजदूरों के घरों में खाने के लाले पड चुके हैं। रोते-रोते निजाम निजाम ने कहा कि मुख्यमंत्री, हम विधायक और साधन सपन्न लोग घरों में खूब खा-पी पा रहे हैं। लेकिन गरीबों के घर में एक-एक दाने का संकट है। मंगलौर में यह संकट खडा हो चुका है। प्रदेश के दूसरे हिस्सो में भी यही हाल है। यदि 48 घंटे के भीतर शन न मिला तो मैं अन्न जल त्याग दूंगा।