सुबह सात से दस बजे के दौरान बढ़ रही भीड़ को देखते हुए निरंजनपुर मंडी से शुक्रवार से आम लोगों को सब्जी नहीं मिलेगी। मंडी से छोटे दुकानदार, ठेली और रेहड़ी वाले ही सब्जी खरीद सकेंगे। बृहस्पतिवार को भी सुबह बड़ी संख्या में लोग की भीड़ के चलते स्थिति को संभालना मुश्किल हो रहा है । फल और सब्जियां खरीदने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले को भूल गए।इस पर मंडी समिति को सख्ती करते हुए लोगों को मंडी परिसर से बाहर खदेड़ना पड़ा। पुलिस की मदद से मंडी परिसर को खाली कराया गया।
मंडी समिति अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग फल सब्जियां खरीदने के लिए मंडी में आ रहे हैं, जिससे भीड़ बढ़ रही है। लोग अपने आसपास के छोटे दुकानदारों और ठेली, रेहड़ी वालों से ही फल, सब्जियां खरीदें। इससे अनावश्यक भीड़ नहीं लगेगी और लोग भी सुरक्षित रहेंगे। शुक्रवार से मंडी में केवल छोटे दुकानदार, ठेली और रेहड़ी वालों को ही एंट्री दी जाएगी ताकि वह फल सब्जियां खरीद कर अलग-अलग क्षेत्रों में बेच सकें।