विधायक अब्बास अंसारी की बढ़ी मुश्किलें! कस्टडी रिमांड मिलने के बाद, अब ED के इन सवालों का देना होगा जवाब….

सात दिन की कस्टडी रिमांड मिलने के बाद विधायक अब्बास अंसारी को अब ईडी के कई कठिन सवालों का जवाब देना होगा। यह सवाल करोड़ों की हेराफेरी से जुड़े होंगे। ईडी ने सवालों की फेहरिस्त तैयार कर ली है। पूछताछ में अब ईडी का अंदाज अलग होगा क्योंकि यह पूछताछ पहले हुई पूछताछ से अलग होगी। पहले पूछताछ बयान दर्ज करने के लिए हुई थी और अब पुख्ता सबूत जुटाने और पहले से मौजूद सबूतों को और पुख्ता करने के लिए होगी। प्रयागराज ईडी दफ्तर में हुई पूछताछ के बाद विधायक की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है।

विधायक के चालक और साथी को छोड़ दिया
मनी लांड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी का बयान दर्ज करने के बाद उनकी पत्नी और बेटे को बुलाया था। दोनों के फरार होने पर ईडी को लगा कि वे विदेश भाग सकते हैं। ऐसे में विधायक अब्बास अंसारी और उनकी मां अफ्शां अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया। समन जारी होने पर विधायक अब्बास अंसारी अपने चालक रवि और साथी कलीम के साथ शुक्रवार को प्रयागराज स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचा। ईडी ने पूछताछ के लिए सिर्फ अब्बास को अंदर बुलाया। बाकी दोनों को छोड़ दिया।

मेडिकल कराने के बाद गिरफ्तारी की पुष्टि
ईडी ने शुक्रवार दो बजे अब्बास अंसारी से पूछताछ शुरू की। अब्बास ईडी के सवालों का सीधे जवाब देने की जगह जानकारी से इंकार करता रहा लेकिन ईडी के पास वैज्ञानिक साक्ष्य थे। लेनदेन का साक्ष्य दिखाने पर अब्बास की बोलती बंद हो गई। कई घंटों तक पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तारी का मन बना लिया। इसके बाद प्रयागराज पुलिस को सूचना देकर कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। रात 11 बजे अब्बास को लेकर ईडी की टीम नीचे उतरी और कार से लेकर मेडिकल कराने चली गई। इसके बाद खुलासा हुआ कि विधायक को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व उसे रात का भोजन भी कराया गया था। रात 12:30 बजे के करीब ईडी अब्बास अंसारी को लेकर वापस अपने दफ्तर पहुंची

शनिवार को दो बार हुआ मेडिकल
रात एक बजे के करीब एसपी सिटी संतोष मीणा समेत कई थानों की पुलिस वज्रवाहन के साथ प्रर्वतन निदेशालय के कार्यालय पहुंची। ईडी ने देर रात तक अब्बास की गिरफ्तारी की औपचारिक तौर पर पुष्टि नहीं की, लेकिन पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दे दी थी कि विधायक अब्बास को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार सुबह से कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू हो गई। एक बार फिर से कार्यालय के बाहर पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाते हुए घेराबंदी करने लगीं। दोपहर में 12 बजे अब्बास का दोबारा मेडिकल परीक्षण कराया गया। सात दिन की कस्टडी रिमांड मिलने के बाद शाम को एक बार फिर अब्बास का कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। देर शाम विधायक अब्बास को ईडी कार्यालय में ले जाया गया। वहां पूछताछ जारी रही।

Share
Now