बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र की एक महिला पुलिसकर्मी का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला पुलिसकर्मी को बीजेपी के कार्यकर्ता धक्का देते नजर आ रहे हैं. दरअसल कवर्धा मामले को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान जब पुतले में लगी आग को बुझाने के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किया जाने लगा. इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धक्का दे दिया. जिसके बाद वह सड़क पर गिर गई. आस-पास मौजूद साथी पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से महिला को उठाया. उसके बाद महिला रोने लगी और भाजपाइयों के कृत्य पर बेहद नाराज दिखी. यह वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है.
महिला पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी- बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिया धक्का- रोते हुए वीडियो वायरल….
