मिर्ज़ापुर: मिर्ज़ापुर की ‘दबंग गर्ल’ के नाम से मशहूर प्रियांशी पांडेय पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। देहात कोतवाली थाने में कोमल उर्फ मोनिका की तहरीर पर पुलिस ने एससी/एसटी (अत्याचार निवारण अधिनियम) सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोप है कि प्रियांशी पांडेय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर गाली-गलौच की और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।
यह प्रकरण पिछले दो सप्ताह में प्रियांशी पर दर्ज दूसरा मुकदमा है। इससे पहले, एक ऑटो चालक की पिटाई करने के मामले में कटरा कोतवाली थाने में भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रियांशी पांडेय से पूछताछ की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने की संभावना है। इस घटना ने एक बार फिर प्रियांशी के विवादों को सुर्खियों में ला दिया है, जिनका नाम पहले भी कई बार विवादों में रहा है।
प्रियांशी पांडेय की ओर से इस मामले में कोई बयान अभी तक नहीं आया है, लेकिन पुलिस कार्रवाई जारी है।