अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को मिली सौगात कैबिनेट की बैठक में-बाल्मीकिनगर…

पश्चिमी चम्पारण जिले से सटे विधानसभा क्षेत्र बाल्मीकिनगर में दिनांक 21/12/2021 मंगलवार को अपराह्न 1.30 बजे हुई मंत्री परिषद की बैठक में उपरोक्त निर्णय लिए गए। माननीय मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक में अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया हॉल मुरादपुर अशोक राजपथ पटना स्टेट संख्या 11 46 के पुनः निर्माण हेतु कार्यकारी एजेंसी बिहार राज भवन निगम लिमिटेड पटना से प्राप्त पुनरीक्षित प्राक्कलन राशि ₹ 5060.36 लाख रुपये (पचास करोड़ चौसठ लाख छत्तीस हजार) रुपए के प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई योजना के पूर्ण होने पर संस्था की आय में वृद्धि होगी तथा विभिन्न प्रकार के सामाजिक कल्याणकारी एवं परोपकारी कार्यों के आयोजन में सोहोलीयत होगा।

जिला संवाददाता-राजेश पांडेय

Share
Now