उत्तराखंड में अल्पसंख्यक छात्रों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग…

उत्तराखंड के अल्पसंख्यक छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। अब अल्पसंख्यक छात्रों को सरकार प्रशासनिक (IAS-PCS), तकनीकी व मेडिकल परीक्षा की निशुल्क कोचिंग दिलाएगी। 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन की राज्यस्तरीय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई बैठक में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए 145 करोड़ रुपये की 37 योजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। ये प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे। बैठक में उर्दू शिक्षकों के भी 144 पदो को शीघ्र भरने के भी निर्देश दिए गए हैं। 
बैठक में देहरादून के सात, हरिद्वार के चार, ऊधमसिंह नगर के 22 व नैनीताल के चार प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई। देहरादून जिले के संयुक्त जिला चिकित्सालय विकासनगर, राजकीय स्नातक कॉलेज डाकपत्थर में ई-पुस्तकालय निर्माण एवं राजकीय इंटर कॉलेज भीमावाला, होरोवाला, टिमली, बरोटीवाला, बद्रीपुर में अतिरिक्त कक्षा का निर्माण शामिल है। हरिद्वार में राजकीय डिग्री कॉलेज मीठीबेरी बहादराबाद में 125 बिस्तर की क्षमता का हॉस्टल, सीएचसी बहादराबाद एवं लंढौरा में चिकित्सालय भवनों के निर्माण होना है।
ऊधमसिंह नगर में राजकीय पॉलीटेक्निक, महाविद्यालय व इंटर कॉलेज एवं प्राथमिक विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष के प्रस्ताव शामिल है। नैनीताल के लगभग उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी परीक्षा केंद्र  व पुस्तकालय भवन निर्माण होना है। 

Share
Now