नाबालिग बच्चे बने कातिल: पहले शख्स को मौत के घाट उतारा फिर लाश को कपड़ों और घास में….

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन में तीन नाबालिगों ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है. तीनों ने मिलकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद कपड़ों और घास से लाश को जला दिया. इसके बाद जब तीनों पकड़े गए तो उसमें से एक ने बताया कि उसने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया.

दरअसल, 23 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे पेट्रोलिंग पर निकली निजामुद्दीन थाना पुलिस को तीन नाबालिग लड़के संदिग्ध हालत में घूमते नजर आए. इस पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि तीनों की उम्र 16 साल, 16 साल और 17 साल है. तीनों की घबराहट देखकर पुलिस को उन पर शक हुआ.

खुसरो पार्क के पास पुलिस को मिली अधजली लाश

विंटर रोज शो में कई किस्म के गुलाबों का प्रदर्शन
इस पर पुलिस ने उनसे रात में घूमने की वजह पूछी. इस पर उन्होंने बताया कि उन्होंने आजाद नाम के शख्स की हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस की टीम तीनों की निशानदेही पर फौरन खुसरो पार्क पहुंची. वहां उन्हें एक शख्स की अधजली लाश मिली. जिसे पुलिस ने तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

‘कई बार उसने शारीरिक शोषण करना चाहा’

इसके बाद पुलिस ने तीनों से फिर पूछताछ की. इस पर उन्होंने बताया कि वो निजामुद्दीन बस्ती के रहने वाले हैं. तीनों में से 16 साल के एक नाबालिग ने बताया कि आजाद ने कई बार उसका शारीरिक शोषण करना चाहा. इसी वजह से उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले आजाद की हत्या की.

Share
Now