उत्तरकाशी मे तनाव के चलते मुस्लिमो का पलायन हुआ शुरू, BJP नेता ने भी….

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हर दिन गुजरने के साथ सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बिगड़ती जा रही है. नाबालिग हिंदू लड़कियों के अपहरण की कोशिश की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विरोध तेज कर दिया है. 15 जून तक विशेश समुदाय के लोगों को शहर से मकान और दुकान खाली कर जाने का अल्टीमेटम दे दिया गया है. जिसके बाद तेजी से पलायन शुरू हो गया है. इसी बीच बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने भी अपने पूरे परिवार के साथ शहर छोड़ दिया है. बता दें कि वो इस शहर में पिछले 25 साल से रह रहे थे.

मोहम्मद जाहिद अपनी दुकान का सारा सामान उठाकर परिवार के साथ देहरादून चले गए हैं. बुधवार रात को उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर दुकान का सारा सामान खाली कर लिया था. केवल बीजेपी नेता ने ही अपनी दुकान नहीं खाली की बल्कि उनके साथ 6 अन्य लोगों ने भी अपनी दुकानें खाली कर दी है.

‘हमे भी खामियाजा झेलना पड़ रहा है’
मोहम्मद जाहिद के परिवार का कहना है कि अगर शहर का माहौल खराब होता है तो उसका भुगतान सभी को करना पड़ेगा और वो ऐसा नहीं चाहते. उनकी पत्नी का कहना है कि उनके परिवार के ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है उन्होंने अपनी इच्छा से दुकान खाली की है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने यहां का माहौल खराब कर दिया है जिसका खामियाजा उन्हें भी झेलना पड़ रहा है.

15 दिन के अंदर मकान दुकान खाली करने का दिया अल्टीमेटम
बाहरी व्यापारियों को स्थानीय लोगों और व्यापारियों संगठन ने 15 दिन के अंदर घर और दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया है. इसको लेकर गुरुवार को भटवाड़ी ब्लॉक मुख्यालय के व्यापारियों और विभिन्न संगठनों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन भी किया. देवभूमि रक्षा अभियान के बैनर तले चेतावनी दी गई है कि मुसलमान 15 जून को होने वाली महापंचायत से पहले अपनी दुकान खाली कर शहर छोड़कर चले जाएं.

Share
Now