मेवात हिंसा: पुलिस को देख लूंगी में ही भाग खड़ा हुआ बिट्टू बजरंगी! पुलिस ने गिरफ्तार कर ….

हरियाणा के नूह में हुई हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी बिल्कुल भी सामान्य नहीं हुई है. पुलिस को उसे पकड़ने के लिए काफी दौड़भाग करनी पड़ी है. दरअसल बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि पुलिस ने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी की है.

CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि फरीदाबाद में जैसे ही नूंह की CIA की टीम सादा वर्दी में हथियारों से लैस तीन गाड़ियों के काफिले के साथ बिट्टू के घर पर पहुंची. तो टीम को देख कर बिट्टू बजरंगी भागने लगा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक के बाद एक पुलिसकर्मी बिट्टू के पीछे भाग रहे हैं और भारी भरकम शरीर वाला बिट्टू पुलिस के चंगुल से भागता हुआ दिखाई दे रहा है.

फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी

जिस गली में यह पूरी भागदौड़ हुई, वहां पुलिस की रेड से अफरा-तफरी भी मच गई. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बिट्टू पुलिस के चंगुल में आ ही गया. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है की बिट्टू को पुलिस ने पकड़ा हुआ है और लेकर जा रही है.

Share
Now