मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के 4 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट…

मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं। अलर्ट के बाद शनिवार देर रात से ही राजधानी देहरादून समेत प्रदेशभर के अनेक हिस्सों में रुक-रुककर हल्की बारिश भी हो रही है। 

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में अनेक स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। सुबह से ही गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की है। 

कर्णप्रयाग सहित आसपास के क्षेत्रों में शनिवार रात से ही बारिश जारी है। चारों तरफ कोहरा छाया हुआ है। अलकनंदा और पिंडर नदी का जलस्तर भी बढ़ा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल रास्ते और संपर्क मार्गों पर पत्थर गिर रहे हैं। 

उत्तरकाशी जिले में भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। बीच-बीच में हल्की धूप खिल रही है। वहीं, यमुनोत्री हाईवे देर रात ओरक्षा बैंड के पास से मलबा आने से बंद हो गया है। वहीं, अभी तक हाईवे खोलने का प्रयास शुरू नहीं हो सका हैं। हाईवे पर दोनों ओर वाहन फंसे हुए हैं।

Share
Now