गढ़चिरोली : रुस युक्रेन युद्ध रोकने हेतु महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच संगठन द्वारा दिनांक 11 अप्रैल 2022 को जिलाधिश गढ़चिरोली को निवेदन दिया गया।
निवेदन देते समय महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के अंतरराष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार, राष्ट्रीय संयोजक श्री रोहिदास राऊत, जिला संयोजक श्री मनोहर हेपट, जन अधिकार मंच के सहसंयोजक श्री विलास निंभोरकर व आदिवासी सेवक श्रीमती कुसुम ताई आलाम उपस्थित थे।
