समस्तीपुर – सहरसा रेल खंड पर मेगा ब्लॉक4 घंटे तक परिचालन रहा बाधित

रिपोर्ट ;- चंद्रकिशोर पासवान

बखरी/बेगूसराय/संवाददाता। बखरी के सलौना रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन फूट ओवर ब्रिज पर गाटर लगाने वास्ते समस्तीपुर – सहरसा रेल खंड पर बुधवार को चार घंटे तक मेगा ब्लॉक लगा रहा। फलस्वरूप इस लाइन पर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक किसी भी गाड़ी का परिचलन नहीं हो सका। मालूम हो कि सलौना स्टेशन पर ऊपरगामी पुल का कार्य बीते मार्च महीने से ही चल रहा है। रेल यात्री संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि इधर कई माह से यहां एफ ओ बी के निर्माण का कार्य बंद था। विभाग द्वारा मेगा ब्लॉक नहीं किए जाने से गाटर चढ़ाने का काम बाधित था। आज के मेगा ब्लॉक से निर्माण का कार्य पुनः आरंभ हो गया है। विभागीय अभियंता ने बताया कि एफओबी का काम फरवरी तक संपन्न हो जाएगा।

Share
Now