Meerut: पुलिस के निशाने पर सोतीगंज के तीन कबाड़ी, कई ने बदला अपना कारोबार, 20 दिल्ली में हुए शिफ्ट
सीओ कैंट के नेतृत्व में पुलिस की चार टीमों ने मेरठ के सोतीगंज में सत्यापन अभियान चलाया। सोतीगंज में अवैध कटान की सूचना पर अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया कि सभी दुकानों में नया कारोबार किया गया है। 20 कबाड़ी ऐसे हैं जो दिल्ली चले गए हैं, जिनमें से तीन मेरठ पुलिस की रडार पर हैं।
शुक्रवार को सीओ कैंट पूनम सिरोही के नेतृत्व में पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया और दो सौ से अधिक दुकानों और गोदामों की जांच कर सत्यापन अभियान चलाया गया। सभी चार टीमों ने सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक तीन सौ मीटर के दायरे में अलग-अलग सत्यापन अभियान चलाया। जो रिपोर्ट बनाई गई है, उसमें कहा गया है कि 60 दुकानदारों ने अपना काम बदल लिया है।
कई लोग दूकानें खोल चुके हैं। कपड़ा दिखाने की दुकानें भी खुल चुकी हैं। सोटीगंज मार्केट के बंद होने के बाद मयापुरी, दिल्ली में जाने वाले 20 ऐसे रद्दी व्यापारी भी सामने आए हैं। इनमें तीन रद्दी व्यापारी अज्जू, मोहसिन और उजयर भी शामिल हैं, जिनका नाम लिसाड़ी गेट पर था, वे भी दिल्ली में जा चुके हैं।2021 के 12 दिसंबर को, तब के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सोटीगंज में वाहनों के कॉनवॉय को रोक दिया था। उस समय यहां 800 दुकानें और 80 गोदाम चल रहे थे। इनमें अधिकांश भारत के विभिन्न हिस्सों से चोरी की गई सामान था, जो यहां लाए और बेचे जाते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने कई स्थानों पर भाषण में सोटीगंज के वाहन कॉनवॉय के बंद होने के बारे में बात की थी।