
बिजनौर में धामपुर क्षेत्र के गांव मिलक तखावली में शुक्रवार देर रात शराब के नशे में रिश्तो का खून हो गया। छोटे भाई ने शराब के नशे में अपने बड़े भाई पर लाठी-डंडों व चाकू से जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई ने मृतक के शव को अपने घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर बगदाद अंसार मार्ग के किनारे सड़क पर फेंक दिया। जिससे उसके ऊपर किसी का शक न हो।वहीं, घटना का पता लगते ही गांव में हत्या की सूचना पर सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना के आरोप में मृतक के छोटे भाई गजराज को गिरफ्तार कर लिया हैमृतक के बड़े भाई कृपाल सिंह ने बताया कि वह एक सरकारी स्कूल में टीचर है। उनके दोनो छोटे भाई सतपाल सिंह (45) और गजराज सिंह गांव में रहते हैं। दोनों शराब का सेवन करते हैं। शुक्रवार देर रात दोनों भाइयों के बीच शराब के नशे में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके कारण उनके सबसे छोटे भाई गजराज ने शराब के नशे में बिचले (तथा खुद से बड़े) भाई सतपाल सिंह को चाकू और डंडों से वार कर मौत के घाट उतार दिया।पुलिस ने आरोपी गजराज को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने घटना को कूबूल कर लिया।
पुलिस पूछताछ में गजराज ने सारे राज़ उगल दिए। बताया गया कि सतपाल ने गजराज की पत्नी के साथ कुछ दिनों पहले छेड़खानी की थी। विरोध करने पर सतपाल ने उसे देख लेने की धमकी दे रखी थी। तभी से उसके और सतपाल के बीच में अनबन चल रही थी।शुक्रवार रात जब सतपाल शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था तो गजराज ने विरोध किया। इस दौरान सतपाल के न मानने पर झगड़ा बढ़ता गया। झगड़े में सतपाल की हत्या कर दी गई। सतपाल की हत्या का शक गजराज पर न हो। इसलिए उसने रात में ही मृतक सतपाल को घर से घसीट कर करीब 50 मीटर की दूरी पर बगदाद जाने वाली सड़क पर फेंक दिया।शनिवार को दिन निकलने पर गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटना के आरोप में मृतक के छोटे भाई गजराज को गिरफ्तार कर लिया है।
Journalist Bashu Kumar