चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मास्टर स्ट्रोक- 19 नए जिले बनाने की घोषणा…

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का चुनावी साल में बड़ा ऐलान किया है. राजस्थान में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है. राज्य में पहले से 33 जिले थे. अब राजस्थान में कुल 52 जिले होंगे. यहां में पिछले कई दशक से नए जिले बनाने की मांग की जा रही थी. राजस्थान में तीन नए संभाग यानी डिवीजन बनाने का भी ऐलान किया गया है. इसके साथ ही अब राज्य में 10 डिवीजन होंगे.

यह होंगे नए जिले

बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना, कुचामन, डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, कोटपूतली, खैरथल, बहरोड़, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, शाहपुरा नए जिले होंगे. पाली, बांसवाड़ा और सीकर नए संभाग होंगे.

नए संभाग- बांसवाड़ा, पाली, सीकर

प्रदेश में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे. इसका वितरण रक्षाबंधन से शुरु होगा. पहले चरण में चिरंजीवी परिवारों की 10वीं 12वीं छात्राओं को, विधवा महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे.

कर्मचारियों को बड़ी सौगात- मार्च 2023 से कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही समस्त पेंशन परिलाभों की घोषणा होगी. 

चिरंजीवी योजना के तहत 30 मार्च से ही प्रदेश में 25 लाख तक मुफ्त ईलाज की योजना शुरू होगी. 

राजस्थान के प्रत्येक विधानसभा में 40 हैंडपम्प और 40 ट्यूबवेल की घोषणा

प्रदेश की पंजीकृत गौशालाओं में ट्यूबवेल स्थापित किए जाएंगे

मदरसा अनुदेशक के 6 हजार 843 पद भरे जाएंगे

500 प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किए जाएंगे

उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर का विकास किया जाएगा. इसके लिए 100 करोड रुपए का प्रावधान किया गया

राजस्थान में दो लाख परिवार घरेलू बिजली कनेक्शन से वंचित रह गए. आगले दो वर्षों में एक लाख करोड़ की लागत से कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे.

राज्य में नवगठित 44 नगर पालिकाओं के मास्टर प्लान बनाए जाएंगे

Share
Now