सनशाइन एकेडमी पुरकाजी में शहीद बाल दिवस मनाया गया!

सन शाइन एकेडमी में बच्चों ने आज सुबह प्रार्थना सभा में चार शाहिदजादो को याद किया नमन किया गुरु गोविंद सिंह जी के चार पुत्र जो 21 दिसंबर से 29 दिसंबर तक शहीद हो गए थे उनके बारे में बच्चों को सरदार हरप्रीत सिंह ने व विद्यालय के प्रधानाचार्य सतविनदर सिंह बेदी ने बताया कि किस तरीके से बाबा अजीत सिंह बाबा जुझार सिंह बाबा जोरावर सिंह वह बाबा फतेह सिंह जी ने हमारे धर्म की रक्षा की और किस प्रकार से उन्हें प्रताड़ित किया गया ठंडे बुर्ज में रखा गया माता गुजरी जी के साथ जो घटनाएं घटित हुई उनका वर्णन किया गया
कक्षा 8 की छात्रा सुमित गंगावासी प्रभ गुणसिंह बेदी , समर्पित,गुर सीरत गुरु शब्द वह नन्हे मुन्ने बालकों ने शबद कीर्तन प्रस्तुत किया।
इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधन समिति विपिन अश्विनी कुमा, कमल बंसल, आशीष त्यागी ,अर्पित ,अर्निका त्यागी ,प्रीति ,अश्विन बेदी आदि लोग मौजूद रहे!

Share
Now