ग्राम भदौला में छोटे साहिबजादों का शहीदी पर्व मनाया गया…

पुरकाजी: गुरुगोविंद सिंह के छोटे साहिबजादों का शहीदी पर्व मनाया गया,इस दौरान दर्जनों ग्रामो से आई संगतों ने छोटे साहिबजादों की शहादत का इतिहास सुना।
पुरकाजी देहात के ग्राम भदौला में पंजाब से आए मशहूर कविसर जथा तेजबीर सिंह मन्द्रा वालो ने छोटे साहिबजादों के शहीदी इतिहास सुनाकर संगतों को निहाल किया।इस दौरान जब छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह,बाबा फतेहसिंह को दीवारों में चिनने की बात आई तो बहुत सी संगत भावुक हो गई संगतों के आँशु निकल आए।गुरमेल बाजवा ने बताया कि 18 दिशम्बर को अखंड पाठ की आरम्भना की गई,19 में मध्य भोग निशान साहिब को चोला साहिब की सेवा नवजोत सिंह ने की।इस दौरान सरदार बलकार सिंह,जशबिन्दर सिंह ज्ञानी,गुरमेल बजवा, गुरलाल सिंह,हरविंदर सिंह प्रधान,प्रीत बाजवा,जोगिंदर सिंह,नरेंद्र सिंह ,दर्शनसिंह,दिलबाग सिंह,कुलदीप सिंह,जोगिंदर,अंग्रेज सिंह,प्रिंस बाजवा सहित सहीपुर,महेशरा,हस्तमोली,मार्कपुर,दादूपुर, शेरपुर,बेंकटपुर आदि ग्रामो से सैकड़ो संगत मौजूद रहे,ओर संगतों ने गुरु का अटूट लंगर चखा।

Share
Now