रात के अँधेरे मे प्रेमिका से मिलने पहुंचा शादीशुदा यावक! ग्रामीणों ने कराई अनोखी शादी….

बांका: रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने गया था, शादीशुदा दीपक ग्रामीणों ने पकड़ कर करा दी अंधेरे में अनोखी शादी…. सिंदूरदान की रस्म हंगामे के बीच हुआ संपन्न, जो फिलहाल पूरे बांका में चर्चा का विषय ह

सूत्रों की माने, दरअसल दीपक नाम के युवक की पत्नी के फरार हो जाने के बाद उसे एक लड़की से प्यार हो गया। दोनों साथ जीने मरने की कसमें खा चुके थे। ग्रामीणों को जब ये बात की भनक लगी तो….

ग्रामीणों ने शादीशुदा दीपक के जीवन में ला दी रौनक करवा दी प्रेमिका से अनोखी शादी..

मोहनपुर गांव के सरस्वती स्थान में बुधवार को ग्रामीणों ने मिलकर एक प्रेमी युगल की शादी करा दी। यह अनोखी शादी दिनभर चर्चा का विषय बनी रही। दरअसल मुंगेर जिले के बरियापुर प्रखंड के खड़िया निवासी श्रवण मंडल के पुत्र दीपक कुमार का ननिहाल मोहनपुर में रहने के कारण अक्सर उसका आना-जाना लगा रहता था। इसी क्रम में पहलानपुर गांव में रानी नामक लड़की से आंखे चार हो गई। दोनों का प्यार इस तरह परवान चढा कि एक दूसरे से मिलना-जुलना भी शुरू हो गया।

दोनों के प्यार के बीच दीपक की दूसरी शादी रानी के स्वजनों को ठीक नहीं लग रहा थी। इस पर दीपक कुमार बार-बार पहली पत्नी के फरार हो जाने की सफाई दे रहा था। इस बीच दीपक मंगलवार की शाम लड़की से मिलने मोहनपुर आ गया। बुधवार को ग्रामीणों ने दोनों को सरस्वती स्थान में देखा तो एकजूट हुए और दोनों के स्वजनों को बुलाकर रजामंदी से शादी करा दी गई। गांव के कुछ युवाओं ने शादी की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी किया। बरियारपुर के खड़िया निवासी युवक का लड़की से हुआ है प्यार

वायरल वीडियो में लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि इन दिनों शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त चल रहा है। बिहार से अनोखी शादियों की कई खबरें जिलेवार सुनने और देखने को मिल रही हैं। बीते तीन दिनों में जमुई- बांका – भागलपुर समेत कई जिलों से शादी से जुड़ी दिलचस्प खबरें सामने आई हैं,जो चर्चा का विषय है!

रिपोर्ट:- अमित कुमार सिन्हा (बांका)

Share
Now