ढ़ाना सीबीएसई 12वीं क्लास में 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी से ज्यादा किया स्कोर परीक्षा में 88.39 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाकर आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है अग्रिमा गुप्ता 97.8% ,ग्राम प्रधान चन्देड़ी पुरुषोत्तम चौधरी के पुत्र हर्षित चौधरी ने 96.2% नंबर लाकर छेत्र का नाम रोशन किया है वैष्णवी सैनी 96 % , गरिमा 96%, भव्या गर्ग 95.8% ने अंक प्राप्त किए मैपल्स एकेडमी और छात्र छात्राओं के परिवार वाले जश्न मना रहे है मैपल्स एकेडमी के प्रबंधक राजीव गर्ग प्रधानाचार्या डॉक्टर गरिमा वर्मा और उप प्रधानाचार्य क्षितिज श्रीवास्तव व समस्त टीचरों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की
सीबीएसई 12वीं क्लास में मैंपल्स अकैडमी बुढ़ाना ने मारी बाजी पांच स्टूडेंटस ने 96% से ऊपर अंक लाकर किया टॉप
