आज शुक्रवार कों गन्ना समिति प्रांगण बिजनौर में सूखे नशे के ख़िलाफ़ एक पंचायत की गयी जिसमें दवा की दुकानों पर अवैध रूप से बिक रहे नशे के इंजेक्शन, कैप्सूल, टेबलेट, आदि नशीले पदार्थों के खुले आम बिक्री को लेकर विरोध जताया गया हमारा परिवार नशा मुक़्त परिवार मुहिम के अंतर्गत हरवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में कई सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया जिसमें पूर्व सैनिक संगठन आल इंडिया, भारतीय किसान यूनियन, आज़ाद किसान यूनियन, जाट महासभा, आर्य समाज आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ साथ युवाओं, छात्रों और खिलाडियों ने पंचायत में हिस्सा लिया पंचायत की अध्यक्षता करते हुए चौधरी दिगंबर सिंह मंडल अध्यक्ष भाकियू ने प्रसाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ज़ल्द ही जिला प्रसाशन ने इस पर रोक नहीं लगाई तो सम्बंधित विभाग के सामने एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जायेगा !
आज़ाद किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी बीरेंद्र सिंह जी ने युवाओं को जागरूक करने पर जोर दिया !
जाट महा सभा के जिला अध्यक्ष चौधरी शूरवीर सिंह जी ने भी इस मुहिम की सराहना की और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया !
हरवेंद्र सिंह राणा ने छात्रों और खिलाडियों को नशीली दवाओं के बारे में जानकारी दी और उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि हमारी टीम स्कूल, कॉलेज, गाँव, कस्बों सभी जग़ह जाकर युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करेगी !
सूखे नशों के सेवन से आज हमारी युवा पीढ़ी अंधकार की तरफ़ बढ़ रही है और समाज में इसका बुरा असर पड़ रहा है !
विषय सम्बंधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी बिजनौर को सौपा गया और उनसे नशे की बिक्री पर अति शीघ्र रोक लगाने की माँग की गयी !
सर्व सम्मति से एक कमेटी का गठन किया गया जो युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करेगी और दवा की दुकानों पर भी नज़र रखेगी और प्रसाशन से बीच बीच में वार्तालाप करती रहेगी !
पंचायत में बाकि वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे और हमेशा सहयोग का आश्वासन दिया !
पंचायत में गौतम सिंह, नितिन सिरोही, पवन कुमार, सतेंद्र राठी, विनीत कुमार, अंकुल प्रधान, राजकुमार, अरविन्द सिंह, शीशराम सिंह, संजीव कुमार, नदीम, हिमांशु, अंकित नरवाल, देवा, मयंक राणा, राज, निशांत, राहुल, आदि बहुत से कार्यकर्ता शामिल रहे !
नशाखोरी के खिलाफ कई सामाजिक संगठन हुए लामबंद! आंदोलन की भी तैयारी…
