Covid-19 मुफ़्त टीकाकरण को लेकर कई कार्यक्रम की शुरुआत की गई…

दिनांक : 30 .07.2021
पश्चिम चंपारण-बिहार
रिपोर्टर-राजेश पाण्डेय

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सीतामढ़ी द्वारा आज कोविड-19 मुफ़्त टीकाकरण जागरूकता अभियान एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान की शुरुआत पश्चिमी चंपारण के बगहा में किया गया | चित्रकला प्रतियोगिता, कोविड टीकाकरण पर नुक्कड़ नाटक और ओलम्पिक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बधाई नुक्कड़ सभा के द्वारा दिया गया।


जैसा कि विदित है कि कोविड-19 से पूरा देश प्रभावित है और मुफ़्त टीकाकरण और कोविड अनुरूप व्यवहार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूरे देश में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी के तहत बगहा के विभिन्न स्थानों पर लोगों में कोविड टीकाकरण एवं कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।

पटना के संस्कृति फाउंडेशन मंडली द्वारा नुककड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोविड टीकाकरण एवं कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने के लिए अपने प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
इससे पहले डी एम एकड़मी में एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर छात्र छात्राओं के चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने भारत के संस्कृति, वेश-भूषा, खान-पान के बारे में अपनी चित्रों द्वारा अपने मन की भावनाओं को कागज पर उतारने का भी काम किया।


फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सीतामढ़ी के प्रचार अधिकारी जावेद अख्तर अंसारी ने बताया कि कोविड-19 मुफ़्त टीकाकरण के लिए विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

Share
Now