राजद विधायक दल की बैठक में बोले कई नेता, अभी भी बना सकते है हम सरकार..

जीत से कुछ कदम दूर रह जाने के मलाल के साथ राजद के विधायक राबड़ी आवास पर पहुंचने लगे हैं। राजद विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक जारी है। 109 विधायकों ने तेजस्वी के नाम पर मुहर लगाई है। विधायक दल की बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हो रही है। राजद विधायक दल की बैठक में राजद के जीते हुए विधायक पहुंच रहे हैं। राजद विधायक ललित यादव ने बड़ा बयान दिया है कि चुनाव से पूर्व जो हमारे सहयोगी दल के लोग हमसे अलग होकर चले गए थे, अगर वो वापस हमलोगों के साथ आते हैं तो हमलोग उनका स्वागत करेंगे। ललित यादव का इशारा ओवैसी की पार्टी, जीतन राम मांझी की पार्टी हम और मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी के जीते हुए विधायकों की ओर है।

राजद विधायक दल की जारी बैठक के बीच दीपांकर भट्टाचार्य का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जितनी सीटें दी गईं, अगर वामदलों को और ज्यादा सीटें दी जातीं या राजद खुद ज्यादा सीटों पर लड़ता तो परिणाम कुछ और होते।

राजद विधायक ललित यादव ने यह भी कहा कि दीपावली भी हम बनाएंगे और छठ भी हम मनाएंगे। इसका मतलब यह है कि सरकार बनाने की कवायद हार के बावजूद महागठबंधन में तेज है।

Share
Now