उस्ताद जाकिर हुसैन को कई बड़ी हस्तियों ने दी श्रद्धांजली ,’संगीत विरासत के लिए एक खजाना…’

‘तबला के जादूगर’ उस्ताद जाकिर हुसैन (Ustad Zakir Hussain) का 73 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. उनका निधन इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस की वजह से हुआ। परिवारवालों की तरफ से उनकी निधन की पुष्टि की गई। मशहूर तबला वादक को अक्षय कुमार और अनुपम खेर समेत कई बड़ी हस्तियों ने श्रद्धांजली अर्पित की है. Ustad Zakir Hussain के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालो का ताँता उमड़ पड़ा। बॉलीवुड स्टार Akshay Kumar और Anupam Kher समेत कई बड़ी हस्तियों ने तबले के जादुगर ‘ को श्रद्धांजली अर्पित की है. अक्षय कुमार ने उन्हें देश की संगीत विरासत का खजाना बताया।

वहीं, अनुपम खेर ने अपने दोस्त को याद करते हुए लिखा,

“दिल ना जाने कब तक उदास रहने वाला है. आवाज़ ना जाने कब तक खामोश रहने वाली है. अलविदा मेरे दोस्त. इस दुनिया से गए हो. यादों में सदियों तक रहने वाले हो. तुम भी… तुम्हारा हुनर भी… और तुम्हारी दिल की गहराइयों तक छू जाने वाली बच्चों जैसी मुस्कुराहट भी.”

Share
Now