पंजाब में अनिश्चितकाल के लिए मंडी बंद, SC जाने की तैयारी में आढ़ती..

पंजाब के आढ़तियों पर पर आयकर विभाग की छापेमारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. छापेमारी के विरोध में आढ़तियों ने अनिश्चित काल के लिए राज्य में मंडियों को बंद करने का फैसला किया है. उनका आरोप है कि आयकर के छापे राजनीतिक रूप से प्रेरित थे, क्योंकि कई आढ़तिएं किसानों के आंदोलन को समर्थन दे रहे थे.

पंजाब आढ़तियां एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंदर सिंह चीमा ने रविवार को कहा कि एसोसिएशन ने 21 दिसंबर से राज्य भर की मंडियों को बंद करने का फैसला किया था. आयकर विभाग के बदले की कार्रवाई हैं. हम केवल किसानों को समर्थन नहीं दे रहे हैं, बल्कि नए कृषि कानूनों को लेकर आढ़तियों की भी अपनी चिंताएं हैं.

रविंदर सिंह चीमा ने कहा कि हम अपने व्यापार और हितों को बचाने के लिए विरोध कर रहे हैं. यह किसानों और कमीशन एजेंटों का एक संयुक्त संघर्ष है. हम नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपना विरोध कर रहे हैं, जिसके फलस्वरूप आयकर विभाग की छापेमारी की जा रही है. वर्तमान का परिदृश्य आपातकाल जैसा लग रहा है.

Share
Now