पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का रण अभी से शुरू हो गया है. बुधवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बनगांव में एक रैली की, जिसमें उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. ममता ने कहा कि बीजेपी बंगाल को भी गुजरात बनाना चाहती है लेकिन वो यहां नहीं होगा. वो लोग बाहर से RSS के कार्यकर्ताओं को ला रहे हैं, क्या वो हमें हिंदुत्व सिखाएंगे. बंगाल में बाहर से गुंडों को लाया जा रहा है और चुनाव लड़ा जा रहा है.
ममता बनर्जी ने कहा कि हम अपने वादों को पूरा करते हैं, हम बीजेपी की तरह नहीं हैं जो चुनाव के वक्त वादा किया और भाग गए. मटुआ समाज के लिए हमने बोर्ड बनाया है, फंड भी दे दिया गया है.
ममता ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अम्फान तूफान के बाद पीएम यहां सिर्फ ड्रामा करने आए और कोई पैसा ही नहीं दिया, फिर भी हमसे सवाल पूछते हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने देश को बर्बाद कर दिया, सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है. बंगाल कभी भी दिल्ली की पार्टी के आगे नहीं झुकेगा.