ममता ने कहा पश्चिम बंगाल में बेरोजगारी दर काफी कम…..

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को एक बयान में कहा है कि इस वर्ष जून के महीने में राज्य की बेरोजगारी दर 6.5 प्रतिशत रही। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई)की एक रिपोर्ट पर ममता ने यह बयान दिया। उन्होंने बताया कि यह दर देश की 11 प्रतिशत बेरोजगारी के मुकाबले काफी बेहतर हैं।

ममता ने बताया कि ये सब उनकी सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी और चक्रवात अम्फान के कारण हुई तबाही से निपटने के लिए अपनाई गई आर्थिक रणनीति के कारण संभव हुआ है।

ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा है, ‘हमने कोविड-19 और अम्फान की तबाही से निपटने के लिए एक मजबूत आर्थिक रणनीति लागू की है। जिसका प्रमाण पश्चिम बंगाल की बेरोजगारी दर में हुआ है जो जून 2020 तक 6.5 प्रतिशत रही जो कि भारत के 11 प्रतिशत की तुलना में बेहतर है। सीएमआईई के अनुसार यूपी जिले में बेरोजगारी दर 9.6 प्रतिशत और हरियाणा में 33.6 प्रतिशत रही।’
 

सीएमआईई द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बेरोजगारी की दर मई के महीने में 23.5 प्रतिशत से जून में गिरकर 11 प्रतिशत हो गई है क्योंकि लॉकडाउन में दी गई ढील के बाद आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू हो चुकी हैं।

Share
Now