
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज यानी बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात (Mamta Banerjee Sonia Gandhi Meeting) की. इस मीटिंग के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहे. मीटिंग के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए सबको एकजुट होना होगा. सोनिया गांधी से मीटिंग के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस नेता के साथ मौजूदा हालात और विपक्ष की एकजुटता पर चर्चा हुई.
ममता ने कहा, ‘बीजेपी को हराने के लिए सबका एक होना जरूरी है.’ विपक्षी एकता में उनका क्या रोल होगा, इससे जुड़े सवाल पर ममता ने कहा, ‘हम लीडर नहीं, कैडर हैं.’ ममता ने आगे कहा कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर केंद्र को संसद में जवाब देना चाहिए.
बता दें कि ममता बनर्जी फिलहाल दिल्ली दौरे पर हैं. इससे पहले उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मीटिंग की थी और कोरोना वैक्सीन आदि मुद्दों पर बात की थी
सोनिया गांधी से मीटिंग से पहले ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. पेगासस मसले (Pegasus) पर ममता बनर्जी ने कहा कि मेरा फोन हैक किया गया, अभिषेक और पीके का भी फोन हैक किया गया है. अभी कोई भी फ्रीडम ऑफ प्रेस नहीं बची है. मॉनसून सेशन पर ममता ने कहा विपक्ष की आवाज़ को दबाया जा रहा है. ममता बनर्जी ने कहा कि इस वक्त इमरजेंसी से भी सीरियस हालात हैं.
विपक्षी एकजुटता पर क्या बोलीं ममता?
ममता ने कहा कि अभी कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है, हम संसद सत्र के बाद सभी राजनीतिक दलों के साथ मिलकर बात करेंगे. ममता बनर्जी ने कहा कि अगर विपक्षी मोर्चे पर सभी सीरियस होकर काम करते हैं, तो 6 महीने में नतीजे दिख सकते हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करूंगी. लालू यादव से भी उनकी बात हुई है, सभी लोग साथ आना चाहते हैं.