Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 33 IAS, 1 IFS और 24 PCS अधिकारियों के तबादले, चार जिलों के डीएम बदले

देहरादून, 20 जून 2025:
उत्तराखंड सरकार ने देर रात एक बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए 33 आईएएस, 1 आईएफएस और 24 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यह फेरबदल राज्य प्रशासन को अधिक चुस्त-दुरुस्त और जवाबदेह बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

इस फेरबदल में चार जिलों—पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, उत्तरकाशी और एक अन्य जिले—के जिलाधिकारियों को बदल दिया गया है। इसके साथ ही कई प्रमुख विभागों के सचिवों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी परिवर्तन किया गया है।

फेरबदल की प्रमुख बातें:

33 IAS अधिकारी बदले गए

1 IFS अधिकारी का तबादला

24 PCS अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां

चार जिलों के डीएम हटाए गए

कई सचिवों और निदेशकों के कार्यक्षेत्र बदले गए

इससे पहले भी राज्य सरकार ने 11 मई 2025 को 25 IAS और 12 PCS अधिकारियों के तबादले किए थे। ताज़ा तबादलों को आगामी चुनावों और सरकारी कार्यप्रणाली को तेज़ गति से लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है
राज्य सरकार का कहना है कि इस फेरबदल का उद्देश्य ज़मीनी स्तर पर प्रशासनिक कार्यों को तेज करना, जनसेवा में सुधार लाना और विभिन्न जिलों में विकास योजनाओं को समय पर लागू कराना है

Share
Now