- दौसा में सीएम काफिले के साथ चल रहीं उनके समर्थकों की दो कार आपस में भिड़ गई.
- इस हादसे में 3 भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए,
- जिनाक इलाज जारी है.
जयपुर से भरतपुर जा रहे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले में चल रही दो कारों के भिड़ने से तीन जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार काफिला मानपुर से रवाना हुआ तो राजमार्ग 21 पर ठीकरिया के समीप आगे चल रही कार के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही कार भिड़ गई।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त कारों को हटाकर मुख्यमंत्री के काफिले को निकाला। वहीं घायल भाजपा कार्यकर्ता हमीप मेव निवासी छपरा डीग, शहजाद मेव निवासी गोपालगढ़ डीग व अरजल सैन निवासी भड़ोली डीग को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।