Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

महाराष्ट्र सरकार ने सुनील शेट्टी को ‘भारत रत्न डॉ अंबेडकर अवॉर्ड’ से नवाजा, लॉकडाउन के दौरान की थी लोगों की मदद..

सुनील शेट्टी को प्रतिष्ठित ‘भारत रत्न डॉ अंबेडकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। सुनील को यह पुरस्कार को कोविड 19 में राहत प्रयासों के लिए उनके योगदान के लिए मिला है। सुनील को यह पुरस्कार राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दिया। बता दें कि सुनील ने लॉकडाउन के दौरान महिलाओ, पशु कल्याण और मुंबई के डब्बावालों की मदद की। 

भारत रत्न डॉ अंबेडकर पुरस्कार मिलने पर सुनील ने कहा, ‘उन चीजों को मत करो जिन पर ध्यान जाता है। लेकिन याद रखने वाली चीजें करें। दें और भूल जाएं, स्वीकार करें और हमेशा याद रखें।’ 

बता देंकुछ दिनों पहले सुनील ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अब उनके लिए फिल्मों में किरदार का चयन बेहद मुश्किल हो गया है। सुनील ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कहा था, ‘मैं अब जवान नहीं रहा और बूढ़ा दिखता नहीं इसलिए मुझे पिता के किरदार नहीं मिलते। मैं अब हीरो बन नहीं सकता। इस उम्र में आकर फिल्मों में सही किरदार का चयन करना वह भी अपनी उम्र के हिसाब से, ये काफी मुश्किल होता है।’

सुनील ने कहा था, ”मैं अब कई सारे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा हूं। दक्षिण भारतीय फिल्म, हिंदी फिल्म के आलावा मैं कुछ वेब सीरीज भी कर रहा हूं। बस यही मेरा प्लान हैं, देखते हैं कि ये कितना सफल होता है।’

Share
Now