मंत्री मदन कौशिक हमलावर,डिप्टी सीएम मनीष पर लगाये गम्भीर आरोप।

देहरादून आम आदमी पार्टी के डिप्टी सीएम मनीष शिशोदिया की प्रस्तावित कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के साथ बहस से पूर्व मंत्री मदन कौशिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी व दिल्ली के डिप्टी सीएम पर जबर्दरत आरोप लगाए। मंत्री कौशिक ने डिप्टी सीएम मनीष को टूरिस्ट पॉलिटिशियन करार दिया कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि घूमने फिरने मनीष आ रहे है जल्दी चले जायेंगे।

कल कथित रूप से प्रस्तावित दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष व केबिनेट मंत्री मदन कौशिक की बहस से पहले सरकार के कैबिनेट मंत्री पूरी तैयारी के साथ प्रेस से मुखातिब हुए।मंत्री कौशिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक वर्ष पूर्व का लेटर दिखाकर बहस करने के लिए आमंत्रण करने का दावा डिप्टी सीएम दिल्ली मनीष शिशोदिया कर रहे है। जबकि ऐसे कोई बहस या चर्चा नही होती है ये सिर्फ राजनीतिक चर्चा मात्र के अलावा कुछ नही है।मंत्री मदन ने कहा कि दिल्ली कोविड महामारी में बेहद खराब स्थिति में रहा है जनता सब जानती है गृह मंत्री अमित शाह को कोई बार व्यवस्था दुरुस्त करने आना पड़ा है। मंत्री मदन ने कहा कि वर्ष 2020 का पत्र का हवाला देकर 2021 में बहस आयोजित की जा रही है। ये सिर्फ दिखावा है सड़को पर अगली बार केजरीवाल सरकार के बैनर लगे है क्या केजरीवाल उत्तराखंड के सीएम बनमे जा रहे है क्या वो दिल्ली छोड़ देंगे ,मंत्री कौशिक ने दो टूक कहा कि बहस का अर्थ आम आदमी पार्टी के लिए महज़ राजनीतिक चर्चा मात्र है।कौशिक ने राज्य सरकार के किये कार्यो का भी बखान किया।

Share
Now