लखनऊ मण्डल रेलवे प्रशासन ने मध्य दोहरीकरण के चलते गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं रि-शिड्यूल्ड किया निम्नवत….

रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के सीतापुर-तप्पा खजूरिया-परसेण्डी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु प्री-नान इण्टरलॉकिंग एवं नान इण्टरलॉकिंग कार्य के लिये 16 से 24 नवम्बर तक इंजीनियरिंग ब्लाक लिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं रि-शिड्यूल्ड निम्नवत किया जायेगा।

निरस्तीकरण –

  1. गाड़ी सं0 12531 गोरखपुर-लखनऊ जं0 इन्टरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 19 से 24 नवम्बर 2021 तक निरस्त रहेगी।
  2. गाड़ी सं0 12532 लखनऊ जं0- गोरखपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 19 से 24 नवम्बर 2021 तक निरस्त रहेगी।
  3. गाड़ी सं0 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस दिनांक 19 से 24 नवम्बर 2021 तक निरस्त रहेगी।
  4. गाड़ी सं0 15113 गोमतीनगर एक्सप्रेस-छपरा कचहरी एक्सप्रेस दिनांक 20 से 25 नवम्बर 2021 तक निरस्त रहेगी।
  5. गाड़ी सं0 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस दिनांक 19 से 24 नवम्बर 2021 तक निरस्त रहेगी।
  6. गाड़ी सं0 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 20 से 25 नवम्बर 2021 तक निरस्त रहेगी।

रि-शिड्यूल्ड

  1. दिनांक 19 नवम्बर 2021 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं0 05281 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस को 05 घन्टे 10 मिनट रि-शिड्यूल्ड किया गया, इस टेªन का प्रस्थान समय दरभंगा रेलवे स्टेशन से 17.20 बजे के स्थान पर 22.30 बजे होगा।

रिपोर्ट- धर्मेंद्र द्विवेदी

Share
Now