लखनऊ: BJP सांसद कौशल किशोर के बेटे को मारी गोली- करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है आरोपी…

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मंगलवार देर शाम बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को बाइक सवार बदमाशों के गोली मारने की पूरी कहानी झूठी निकली है. इस मामले में पुलिस की पूछताछ में आयुष के करीबी रिश्तेदार ने ही जुर्म कबूल कर लिया है. इससे पहले पुलिस को घटनास्थल से जो पिस्टल मिली थी वो आयुष की ही लाइसेंसी बंदूक थी. इसी से आयुष को गोली भी लगी थी जिससे पुलिस का शक और गहरा गया था. 30 वर्षीय आयुष की हालत स्थिर बताई जा रही है और फिलहाल केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है.

एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के अनुसार आयुष रात करीब 2.45 बजे मड़ियांव होकर घर लौट रहा था। छठा मील के पास पहुंचने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली आयुष के दाहिने हाथ को भेदते हुए निकल गई। एडीसीपी के मुताबिक घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। आयुष बयान देने की हालत में नहीं है। वहीं, बेटे पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही सांसद कौशल किशोर और उनकी पत्नी जयदेवी ट्रामा सेंटर पहुंच गए।

पुलिस ने बताया कि कि सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। आयुष की हालत अभी स्थिर है। मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल जांच जारी है। वहीं, एडीसीपी प्राची सिंह के मुताबिक घटनास्थल के करीब लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे हमला कर भागे बदमाशों को पुलिस तलाश रही है। उन्होंने बताया कि आयुष पर पहले भी हमला हो चुका है। ऐसे में रंजिश के चलते वारदात किए जाने का अंदेशा है

Share
Now