प्रेमी को नही आया तरस,जिंदगी की भीख मांगती रही गर्भवती प्रेमिका, एकसाथ लीं दो जिंदगी

आपको बता दे मेरठ के सरधना में खिर्वा नौआबाद की रीमा (30) की हत्या का सच जानकार हर कोई हैरान रह गया। इस हत्याकांड ने समाज के ताने-बाने पर भी कई सवाल उठाए गए । रीमा की हत्या ने जहां वैवाहिक रिश्तों पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं प्रेम की परिभाषा को भी धूमिल किया है।

बताते चले रीमा का शव एक जंगल में एक किसान के खेत में मिला । बताया जाता है कि उसकी गला घोटकर और सिर में चोट मारकर हत्या की गई थी। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जब खुलासा हुआ कि रीमा सवा माह की गर्भवती थी, तो हर कोई हैरान रह गया। और हर किसी के मन में सवाल था ।

बताते चले शादी के बाद से ही वह अपने मायके में रह रही थी । और इतने समय बाद वह गर्भवती कैसे हो सकती है। आखिर किसने इतनी बेरहमी से उसकी हत्या करते हुए , मां की कोख में पल रहे बच्चे का भी खयाल नहीं आया। 

रिपोर्ट, bashu Kumar

Share
Now